3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने दूसरा मैच एक पारी और 136 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एक महान रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 108 विराट कोहली के 254 और रविंद्र जडेजा के 91 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 601 रन का पहाड़ सा लक्षण खड़ा किया था। जिसका सामना करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 257 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाते हुए एक बार फिर से लक्ष्य का पीछा करने का मौका दिया लेकिन दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारती गेंदबाजों के सामने पैर जमाने में नाकाम रहे और दूसरी पारी में सिर्फ 189 रन ही बना पाए।

विराट कोहली मैन ऑफ द मैच


पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। भारत की तरफ से मैच की दोनों पारियों में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 6-6 विकेट और रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।

भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड


सीरीज़ में दो मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था जो 2 बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने घरेलू मैदान पर जीत चुके है।

 Icc word test championship

इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों के साथ नंबर वन पर बनी हुई है। आपको बता दें कि आईसीसी ने जुलाई 2019 से 2021 तक आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप की घोषणा की हुई है। जिसके तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए जारी है। आप यहां से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में जान सकते हैं। आप यहां से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में जान सकते हैं।