भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पर खेला जा रहा है। इस बार भी सिक्का विराट कोहली के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है, हनुमा विहारी की जगह इस बार उमेश यादव को टीम में जगह मिली है।

मैच की शुरुआत में कागिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का एक भी मौका नहीं दिया। जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 25 रन पर ही रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले मैच की दोनों ही इनिंग्स में शतक लगाए थे और उनके पास शतकों की हैट्रिक बनाने का यह शानदार मौका था लेकिन कागिसो रबाडा की सधी हुई गेंदबाजी ने रोहित शर्मा को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे लेकिन मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को शुरुआती झटके से उभारते हुए एक बेहतरीन शुरुआत दे दी है।


पिछले कुछ समय से बड़े स्कोर के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने इस बार बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन 52 रन के स्कोर पर रबाडा ने एक बार फिर से उन्हें स्लिप में डुप्लेसिस के हाथों कैच करवा दिया। चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे जो टेस्ट कप्तान के रूप में अपना 50 वां मैच खेल रहे हैं। विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने भारत को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया है। मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मयंक अग्रवाल का यह दूसरा शतक है।


पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और उनके साथ अजिंक्य रहाणे मैदान पर बने हुए हैं। दूसरे दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहने की कोशिश रहेगी तेजी के साथ रन बनाकर साउथ अफ्रीका को एक बड़ा स्कोर चीज करने के लिए दिया जाए।